केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान, कम होगी दिल्ली से चंडीगढ़, देहरादून, हरिद्वार की दूरी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16सितंबर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की प्रगति का जायज़ा लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा. दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे 2 साल में लॉन्च होगा. इससे 727 से घटकर 572 किमी की दूरी रह जाएगी और आप दिल्ली से कटरा 6 घंटे में पहुंचेंगे. हम दिल्ली से नई सड़कों पर भी काम कर रहे हैं- दिल्ली से चंडीगढ़, दिल्ली से देहरादून और दिल्ली से हरिद्वार 2 घंटे में आपको वहां ले जाएंगे।
दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, 12.5 घंटे में पहुंच सकेंगे
गुरुग्राम के सोहना में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ” मुझे खुशी है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है और हमारे देश के लिए गर्व की बात है… इस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से हम लगभग 12.5 घंटे में मुंबई पहुंच सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, ” जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, जिसमें करीब 2,100 करोड़ रुपए की लागत से 31 कि. मी. 6 लेन ग्रीनफील्ड मार्ग जेवर एयरपोर्ट के लिए बना रहे हैं।”
इसके अलावा हरियाणा में 6 जगहों पर सड़क किनारे जन-सुविधाएं मिलेंगी, जिससे स्थानीय उत्पादकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें हेलीकॉप्टर एंबुलेंस की सेवाएं भी दी जाएंगी. हम इसमें ड्रोन का उपयोग भी करेंगे जो उद्योग और व्यवसाय के लिए उपयोगी होगा।
Comments are closed.