लोकसभा में पेश किया गया केंद्र शासित प्रदेश संशोधन विधेयक, 2023

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12दिसंबर। संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है. छठे दिन संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामेदार रही. आज दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू चुकी है.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के लिए सरकार आज यानि मंगलवार को संसद में दो विधेयक पेश करने की योजना बना रही है. बता दें कि संसद ने सितंबर में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटों के आरक्षण का प्रावधान करने के लिए ‘नारी शक्ति वंदन’ अधिनियम पारित किया था.

इसके अलावा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर छापेमारी में मिले 354 करोड़ और धारा 370 पर फैसला बरकरार रखने पर संसद में आज भी हंगामा हो सकता है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) और पुनर्गठन (संशोधन) 2023 बिल पेश किए. ये दोनों बिल राज्यसभा से पास हो चुके हैं. इसके बाद अब जम्मू-कश्मी में विधानसभा की सीटें बढ़कर 90 हो गई हैं. इनमें जम्मू में 43 और कश्मीर में विधानसभा की 47 सीटें होंगी.

Comments are closed.