अमेरिका के यूनाइटेड सिख की मांग, काबुल के गुरुद्वारे में फंसे 260 से अधिक सिखों को निकलने में चाहिए मदद
समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन, 23अगस्त। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कारते परवन गुरुद्वारे में सिख समुदाय के 260 से अधिक लोगों ने शरण ली है और वे तनावग्रस्त देश से निकलने के लिए मदद चाहते हैं। एक अमेरिकी सिख संगठन ने रविवार कहा कि बचाव कार्य की सबसे बड़ी चुनौती कारते परवन गुरुद्वारे से काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाले 10 किलोमीटर लंबे रास्ते में कई जांच चौकियां बनाई गईं हैं। अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने पिछले हफ्ते वहां से निकलने की कोशिश की थी, जो असफल रहीं।
अमेरिका के एक सिख संगठन ‘यूनाइटेड सिख’ ने एक बयान में कहा, ”काबुल के कारते परवन गुरुद्वारे में महिलाओं और 50 से अधिक बच्चों सहित 260 से अधिक अफगान नागरिक हैं। इनमें तीन नवजात भी शामिल हैं, जिनमें से एक का जन्म कल ही हुआ है।” तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से केवल भारत ने अफगानिस्तान के सिख समुदाय के लोगों को वहां से निकलने में मदद की है।
अमेरिका के एक सिख संगठन यूनाइटेड सिख ने कहा, ”हम अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ताजिकिस्तान, ईरान और ब्रिटेन सहित कई देशों की सरकारों से इस संबंध में बात कर रहे हैं। हम अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों से भी बात कर रहे हैं, जो अफगानिस्तान में फंसे लोगों को वहां से निकालने में मदद देने का प्रयास कर रही हैं। इसके अलावा, अफगानिस्तान पर जमीनी स्तर पर इस संबंध में काम कर रही कंनियों के साथ भी हम संपर्क में हैं।
Comments are closed.