कोरोना के बाद बंगाल में अज्ञात बुखार से हो रही मौते, 500 से अधिक बच्चे बीमार

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 15 सितंबर। देश में कोरोना का प्रकोप शांत हुआ नही है कि निपाह और डेंगू ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। उत्तर बंगाल में एक अज्ञात बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है इस अज्ञात बुखार से उत्तर बंगाल के जिलों में दहशत का माहौल है। गंभीर रूप से बीमार बच्चों की संख्या लगभग 50 है। वहीं संक्रमित बच्चों के कुल संख्या की बात करें तो यहा आंकड़ा 500 पहुंच चुका है। अबतक इस बुखार से 4 बच्चों की मौत भी हो चुकी है।
हालांकि इस मामलों को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने एक 8 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है और आज पर बैठक भी होने वाली है।

बता दें कि एक तरफ राज्य सरकार जहां कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं नई अज्ञात बीमार के सामने आने के बाद राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. बता दें कि अस्पताल में भीड़ लगने लगे हैं। बता दें कि पिछले 12-14 दिनों से इस बुखार के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन अबतक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर बुखार का कारण क्या है. इस बुखार में बच्चों को पेट दर्द, सांस लेने में दिकक्त और बुखार देखने को मिल रहा है. ऐसे में सवाल यह उठने लगा है कि आखिर इतने दिन होने के बावजूद बुखार के कारण का पता क्यों नहीं चल सका है।
उत्तर बंगाल के प्रभारी ओएसडी अधिकारी सुशांच रॉय ने पुष्टि की कि यह जापानी इंसेफेलाइटिस नहीं है। ऐसे में सवाल यह है कि अगर यह जापानी इंसेफेलाइटिस नहीं है तो आखिर किस प्रकार का बुखार है।

Comments are closed.