उत्तर प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया शुरू, लखनउ सहित इन 20 जिलों में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू..

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 30मई। उत्तर प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रियाशुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश ने 1 जून से 600 से कम सक्रिय मामलों वाले जिलों में अनलॉकिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि इसके बावजूद नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू अभी भी लागू रहेगाय़ यूपी सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक दुकानें और मंडी खुलने की इजाजत होगी. हालांकि वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां आगे भी जारी रहेंगी. उत्तर प्रदेश में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है. हालांकि शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा और शनिवार व रविवार को भी साप्ताहिक बंदी यानी वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. मुख्‍य सचिव ने ये जानकारी दी।

कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानें और बाजार वीकेंड को छोड़कर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति है. प्राइवेट ऑफिस खोल सकते हैं. मंडियां खुलेंगी. सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत की क्षमता से काम करेंगे. लेकिन फ्रंटलाइन काम से जुड़े लोग पूरी क्षमता से काम कर सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों पर स्क्रीनिंग, एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी।

किसी भी जिले में 600 से कम सक्रिय मामले आने के बाद ही सामान्य कर्फ्यू को हटाना लागू हो जाएगा. वे जिले जो सोमवार को खुलेंगे, उनमें यदि एक्टिव मामले 600 से अधिक तक पहुंच जाते हैं, तो पहले की तरह ही लॉकडाउन उपाय तुरंत लागू हो जाएंगे. स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान पहले की तरह बंद रहेंगे. वहीं रेस्टोरेंट्स को पहले की तरह ही होम डिलीवरी करने की इजाजत है।

Comments are closed.