समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जून। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से अब राहत मिल रही है। ऐसे में तमाम राज्य सरकारों द्वारा कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन में ढील दी जा रही है। कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां कोरोना के मामलों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है। लेकिन अब भी कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है जिसे देखते हुए कई राज्यों में राहत दी गई है तो कहीं लॉकडाउन में ढील दी गई है तो कहीं पर पाबंदियों को और सख्त किया गया है।
– राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन से अब राहत दी जाने लगी है. अरविंद केजरीवाल द्वारा एक तरफ जहां लॉकडाउन को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं 7 जून से राजधानी दिल्ली में पाबंदियों से थोड़ी राहत भी दी जाएगी. राजधानी में अब मॉल, बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ऑड इवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे क खुले रहेंगे. वहीं दुकानें, सरकारी दफ्तर, इत्यादि शुरू कर दी जाएगी. वहीं निजी दफ्तरों में केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे. दिल्ली मेट्रो को 7 जून से शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि राजधानी में स्पा, जिम, स्विमिंग पूल, कोचिंग इंस्टीट्यूट अब भी बंद रहेंगे।
– यूपी के केवल 4 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं. नोएडा में कोरोना कर्फ्यू को हटा लिया गया है. वहीं 7 जून से यहां थोड़ी राहत दी जाएघी. यहां कोचिंग सेंटर, जिम, स्पा, मॉल्स इत्यादि के खोलने पर फिलहाल मनाही है.
– महाराष्ट्र लॉकडाउन की बात करें तो यहां जिन शहरों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम और ऑक्सीजन बेड्स 25 प्रतिशत से कम भरे हैं, उन शहरों को अनलॉक किया जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन रखने का फैसला किया गया था. लेकिन अब महाराष्ट्र में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
– हरियाणा में लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान दुकानों को ऑड-इवन सिस्टम के आधार पर खोलने की इजाजत होगी।
– पंजाब में 10 जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. वहीं बिहार में 8 जून, झारखंड में 10 जून, ओडिशा में 17 जून, पश्चिम बंगाल में 15 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
– गुजरात में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में ढील देकर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
गुजरात सरकार ने शुक्रवार को ही घोषणा की थी कि राज्य के प्राइवेट और सरकारी कार्यालय 7 जून से 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं। बता दें कि गुजरात में मई से ही निजी और सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य के 36 जिलों में 4 जून से सभी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे की बीच खुलेंगी।
वहीं, रेस्टोरेंट द्वारा होम डिलिवरी की सुविधा रात में 10 बजे तक जारी रहेगी। इसके अलावा इस सभी जिलों में 4 जून से 11 जून तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा।
Comments are closed.