अनलॉाक- यूपी के 71 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से मिली राहत, चार जिलों में सख्ती बरकरार

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 6जून। उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। रविवार को यूपी में 3.10 लाख हुए कोविड-19 के टेस्ट में महज 1100 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसकी वजह से अब 71 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दे दी गई हैं। लेकिन बता दें कि जिन चार जिलों में एक्टिव केस के मामले 600 से ज्यादा हैं वहां अभी कोई ढील नहीं दी गई है। वो जिले हैं- राजधानी लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर, इन चार जिलों में अभी भी कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

बता दें कि पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 17 हजार रह गई है. बता दें यूपी देश का पहला राज्य है जहां 5 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है और अब राज्य में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है. वहीं, अगर टीकाकरण की बात करें तो प्रदेश में अभी तक 2.23 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. इनमें 31 लाख युवा भी शामिल हैं, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।

Comments are closed.