समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 दिसंबर। देश के 5 राज्यों में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस कारण राजनीतिक दल अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग चुकी है. पीएम मोदी, अमित शाह, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव सभी जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इस बीच गुरुवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में पहुंचने वाले हैं और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की एंट्री अब उत्तर प्रदेश में हो चुकी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के अहम रणनीतिकारों में से एक है. वे यूपी में अब एक के बाद एक कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अलीगढ़ के संत फिदेलिस स्कूल के पास स्थित मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. करीब 50 मिनट तक वे इस रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मंच पर रहेंगे. इसके बाद अमित शाह उन्नाव के लिए रवाना हो जाएंगे और यहां रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह की रैली से पहले सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा चुके हैं.
सिटी मिजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा की मानें तो वीआईपी कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह विशेष हेलीकॉप्टर से आईजीआई एयरपोर्ट से मुरादाबाद पहुंचेंगे यहां वे रैली को संबोधित करेंदे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से ही तालनगरी पहुंचेंगे और यहां रैली को संबोधित करने के बाद उन्नाव जाएंगे. उन्नाव में होने वाली रैली में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी अमित शाह संग मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले हैं. यहां वे हल्द्वानी जिले में पहुंचेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे. हलद्वानी में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने कुल 23 परियोजनाओं का पीएम मोदी शिलान्यास करने वाले हैं.
Comments are closed.