यूपी के सीएम योगी का ऐलान, माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर अब होगा गरीबों का अधिकार

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 23अक्टूबर। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा है कि मुख्तार,अतीक और बदन सिंह बद्दो जैसे तमाम माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर सरकारी कर्मचारियों के लिए घर बनाए जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास विभाग को योजना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को सस्ते आवास की सुविधा मिल सकेगी।
योगी सरकार के इस आदेश के बाद माफियाओं की ध्वस्त की गई अवैध हवेलियों पर गरीबों के आशियाने बनाने की तैयारी भी तेज कर दी गई है। शुक्रवार को अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उन्होंने प्रदेश में माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के आशियाने जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास सबकी मूलभूत आवश्यकता है और हर परिवार को आवास मिलना ही चाहिए।

इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे मकान
माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए सरकार आवास बनाएगी. इसके तहत समूह ‘ग’ और ‘घ’ के कर्मचारियों के लिए भी सरकार मुक्त कराई गई भूमि पर सस्ते मकान बनाएगी।
उत्तर प्रदेश में पहली बार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने सरकारी और निजी अरबों रुपये की कीमत की डेढ़ लाख एकड़ से ज्यादा भूमि खाली कराई गई है। राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त 2021 तक करीब 62423.89 हेक्टेयर यानि 1,54,249 एकड़ से अधिक भूमि को मुक्त कराया गया है। राजस्व विभाग ने 2464 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित करते हुए 187 भूमाफियाओं को जेल भेजा है और 4407 एफआईआर कराई गई है।

Comments are closed.