उप्र चुनावः देवरिया में भाजपा कार्यकर्ता ने तोड़ा ईवीएम का वायर

बलिया में सुभासपा नेता ने फाड़े पोस्टर और झंडे, 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ3 मार्च। उत्तर प्रदेश में बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान हो गया है। सबसे ज्यादा बस्ती में वोटिंग हुई है। देवरिया में भाजपा कार्यकर्ता ने ईवीएम का वायर तोड़ दिया। सपा ने आरोपों की झड़ी लगाई है। इस दौरान सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा से सभा प्रत्याशी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने बृहस्पतिवार को बूथ पर पहुंच कर वोट डाला। उन्होंने अपने गांव स्थित ग्राम पिरैला मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।

चंद्रशेखर ने डर कर नहीं डटकर वोट करने की अपील की

गोरखपुर के इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने वोटरों से डर कर नहीं डटकर वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता अहंकार के खिलाफ मतदान कर रही है। गोरखपुर में जलभराव, टूटी सड़कों की समस्या उठाई गई है।

बीजेपी के लोग जबरदस्ती भाजपा के पक्ष में मतदान करा रहे हैं: सपा

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि देवरिया जिले की बरहज विधानसभा 342 के बूथ संख्या 331, 332 पर बीजेपी के लोग जबरदस्ती भाजपा के पक्ष में मतदान करा रहे हैं।

देवरिया में भाजपा कार्यकर्ता ने तोड़ा ईवीएम का वायर

सपा ने शिकायत की है कि देवरिया जिले की रामपुर कारखाना विधानसभा-339 के बूथ नंबर-221 पर बीजेपी कार्यकर्ता ने ईवीएम का वायर तोड़ दिया है। मतदान कार्य बाधित है। गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा 328 के बूथ संख्या 42 पर ईवीएम मशीन बंद कर दी गई है। सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा 305 के बूथ संख्या 14, 15 पर बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। सपा ने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

बलिया में कई जगह मतदान का बहिष्कार

बलिया के फेफना इलाके के कर्ची, परुआ, नरायनपुर और मिलकनवा ग्राम के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार कर दिया। परुआ में स्थित मतदान केंद्र संख्या 151 और कर्ची में स्थित मतदान केंद्र संख्या 150 व 151 पर मतदान के लिए कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी तो मुस्तैद थे लेकिन मतदाता वोट देने के लिए पहुंचे। सीडीओ, सीओ और अन्य उच्चाधिकारी ग्रामीणों को काफी समझाया और कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी, लेकिन ग्रामीणों ने अपनी मांगें पूरी न होने के कारण मतदान करने से पूरी तरह नकार दिया।

भाजपा के बस्ते पर सुभासपा नेता ने पोस्टर और झंडे फाड़े

बलिया की बांसडीह विधानसभा के असेगा में भाजपा के बस्ते पर सुभासपा नेता ने पोस्टर और झंडे फाड़ दिए। इसे लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह भी मौके पर पहुंची, हालांकि बाद में मामला शांत हो गया है।

चिंता यादव का वोटर लिस्ट से नाम गायब

सांसद विजय दुबे उनकी पत्नी रंजना दुबे और पुत्र शशांक दुबे ने अपने पैतृक गांव खड्डा विधानसभा क्षेत्र के मठिया गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 135 पर मतदान किया। गोरखपुर की जंगल अगही ग्राम सभा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व दो बार की सपा उम्मीदवार चिंता यादव पत्नी साधु यादव का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

Comments are closed.