यूपी सरकार ने 100 दिन पूरे होने पर जनता को दिया नायाब तोहफा, मुफ्त राशन योजना की अवधि को तीन महीनों के लिए बढ़ाया

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 2जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार ने योगी 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर राज्य की जनता को तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश में जारी मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा. बताते चलें कि इससे पहले मुफ्त राशन योजना को 26 मार्च को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था. अभी तीन महीनों की अवधि खत्म हुई ही थी कि सरकार ने एक बार फिर इसे तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार आगामी 4 जुलाई को दूसरे कार्यकाल के 100 द‍िन पूरा कर रही है. ऐसे में मुफ्त राशन योजना को 30 स‍ितंबर तक जारी रखने का फैसला ल‍िया गया है.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश वालों के ल‍िए योगी सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत 30 जून तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी. योजना के तहत कार्ड धारकों को 35 किलो राशन दिया जाता है. राशन में गेहूं, चावल, चीनी, दाल और नमक आद‍ि सबकुछ रहता है. राज्‍य सरकार की इस योजना के अलावा उत्‍तर प्रदेश में पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत भी मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है.

Comments are closed.