राम मंदिर जमीन की खरीद पर हुए विवाद को लेकर एक्शन मोड में यूपी सरकार, दस्तावेजों के साथ अधिकारियों को बुलाया कार्यालय

समग्र समाचार सेवा
अयोध्या, 15जून। राम मंदिर जमीन की खरीद पर हुए विवाद पर अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गये हैं। योगी ने अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर की जमीन खरीद से जुड़े विवाद पर राजनीति होता देख इस संबंध में जिले के कई अधिकारियों जमीन से संबंधित सभी कागजातों के साथ कार्यालय बुलवाया है।
योगी आदित्यानाथ ने कहा कि जिस जमीन पर सारा विवाद शुरू हुआ है उसका सारा ब्यौरा लेकर उपस्थित हों। इस संबंध में अब योगी की सभा में सत्य और आरोपों की जांच शुरू की गई है।
बता दें कि राम मंदिर के लिए जमीन की खरीदारी को लेकर कुछ दिनों से विपक्षी पार्टियों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Comments are closed.