यूपी: प्रशासनिक अधिकारिओं में बड़ा फेरबदल, 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 12 को ASPबनाया ADCP

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 23अगस्त। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार देर रात 15 भारतीय पुल‍िस सेवा (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें 12 आईपीएस अधिकारियों को सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) से अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) बनाया गया है. सामने आई लिस्ट के मुताबिक 2018 बैच के आईपीएस साद मियां खां को बरेली से गौतमबुद्धनगर में तैनात किया गया है.

इसी तरह सैयद अली अब्बास को लखनऊ में ही अपर पुलिस उपायुक्त की तैनाती मिली है. मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी, अंकिता शर्मा को गौतमबुद्धनगर से कानपुर नगर, अबीजीथ आर शंकर को गाजियाबाद से लखनऊ, राहुल भाटी को गोरखपुर से बरेली, अनिल कुमार यादव को लखनऊ से गौतमबुद्धनगर में तैनात किया गया है.
इसी तरह अभिषेक भारती को प्रयागराज से गाजीपुर, संदीप कुमार मीना को मथुरा से मुरादाबाद, संतोष कुमार मीना को वाराणसी से प्रयागराज, अनिरुद्ध कुमार को मुख्यालय यूपी लखनऊ से फतेहपुर और आईपीएस लखन सिंह यादव को वाराणसी से कानपुर नगर में तैनात किया गया है.

इसी तरह बरेली के एएसपी रविंद्र कुमार को कानपुर नगर में बतौर डीसीपी तैनात किया है. 2006 बैच के आईपीएस अब्दुल हमीद को बतौर पुलिस उप महानिरीक्षक, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में तैनाती मिली है. अखिलेश कुमार चौरसिया को पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ में तैनात किया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

Comments are closed.