समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 19अप्रैल।
उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान 2,23,000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. दूसरे चरण के चुनाव में तीन करोड़ 23 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान हो रहे हैं। इनके अलावा दूसरे चरण में अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, एटा, कन्नौज, गोंडा, गौतम बुद्ध नगर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बदायूं, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, महराजगंज, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर और सुल्तानपुर में भी वोट डाले जा रहे हैं।
Comments are closed.