यूपी पुलिस के 60,244 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र, सीएम योगी ने दी प्रेरणादायक सलाह

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15 जून: उत्तर प्रदेश पुलिस बल को आज 60,244 नई नियुक्तियां मिलीं, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में एक भव्य समारोह के दौरान नव चयनित कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस ऐतिहासिक आयोजन में यूपी पुलिस की नई पीढ़ी को सुरक्षा और सेवा के नए दायित्व सौंपे गए।

सीएम योगी की सख्त लेकिन प्रेरणादायक सलाह: “ट्रेनिंग में बहाओ पसीना, ताकि ड्यूटी में न बहाना पड़े खून”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में युवाओं को केवल कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी ही नहीं दी, बल्कि एक व्यवहारिक और व्यावसायिक सलाह भी दी। उन्होंने कहा:

“ट्रेनिंग में जितना पसीना बहाओगे, ड्यूटी में उतना ही कम खून बहाना पड़ेगा। यूपी पुलिस को अपने व्यवहार में भी संवेदनशीलता लानी होगी। अगर कुम्भ जैसे आयोजन में हम उदाहरण बन सकते हैं, तो आम जीवन में भी ऐसा संभव है।”

2017 के पहले भाई-भतीजावाद, अब योग्यता के आधार पर नौकरी

सीएम योगी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में 8.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि:

“2017 से पहले नौकरियां भाई-भतीजावाद और पैसे के दम पर मिलती थीं। आज ये बीते समय की बात हो गई है। अब नियुक्तियां आरक्षण नियमों और पूर्ण पारदर्शिता के आधार पर हो रही हैं।”

स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्मार्ट पुलिसिंग’ के विजन को दोहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब टेक्नोलॉजी आधारित, जवाबदेह और संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि:

  • 216,000 पुलिस भर्तियां उनके कार्यकाल में की जा चुकी हैं।
  • 8 नए फॉरेंसिक लैब बनकर तैयार हैं और 6 पर कार्य जारी है।
  • सभी 75 जिलों में साइबर थानों की स्थापना हो चुकी है।

एक नई सोच, एक नया उत्तर प्रदेश

डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में हुआ यह आयोजन सिर्फ एक सरकारी नियुक्ति कार्यक्रम नहीं, बल्कि नई उत्तर प्रदेश पुलिस की घोषणा थी—जो न केवल कानून की रखवाली करेगी, बल्कि नागरिकों की सेवा और विश्वास की भी प्रतीक बनेगी।

मुख्यमंत्री योगी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर नीयत साफ हो तो व्यवस्था को पूरी तरह बदला जा सकता है।

 

Comments are closed.