राज्य की प्रगति और महिला सशक्तिकरण के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उपराष्ट्रपति का राजनांदगांव दौरा

उपराष्ट्रपति ने महिलाओं द्वारा संचालित सामाजिक पहलों की सराहना की

  • उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने महिलाओं के नेतृत्व में चल रही सामाजिक पहलों की तारीफ की
  • राज्य में नक्सलवाद की समाप्ति और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में हुए प्रयासों को सराहा
  • उड्डयाचल हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का पाँच मंजिला नया भवन उद्घाटन
  • छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर नव रायपुर में सूर्यकिरण एयर शो का आयोजन

समग्र समाचार सेवा
रायपुर/रजनांदगांव, 6 नवंबर: उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने रजनांदगांव में आयोजित ‘लक्षपति दीदी सम्मेलन’ में महिलाओं द्वारा नेतृत्व की जा रही सामाजिक पहलों का अवलोकन किया। उन्होंने महिलाओं की साहस, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ये महिलाएं सामाजिक परिवर्तन की मिसाल पेश कर रही हैं।

उपराष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ की प्रगति को याद करते हुए कहा कि पहले राज्य में पानी, बिजली और विकास की कमी थी, लेकिन आज यह राज्य देश के लिए बिजली उत्पादन कर रहा है और स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किए गए हैं। उन्होंने नक्सल समस्या के समाधान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, राज्य सरकार और सुरक्षा बलों की सामूहिक दृष्टि की प्रशंसा की।

उल्लेखनीय है कि श्री राधाकृष्णन ने महिलाओं के नेतृत्व में चलाई जा रही पहलों, जैसे दिव्यांगजन द्वारा निर्मित सहायक उपकरण, का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि धन कमाना और उसका वितरण दोनों ही उतने ही महत्वपूर्ण हैं और केंद्र एवं राज्य सरकारें इसे प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा रही हैं।

उपराष्ट्रपति ने उड्डयाचल हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में नए पाँच मंजिला भवन का उद्घाटन किया। इस संस्थान के माध्यम से राज्य को मोतियाबिंद मुक्त बनाने, क्षय रोग से लड़ने और वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने नेशनल नेत्र ज्योति अभियान, आयुष्मान भारत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और पीएम–आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन जैसी पहलों को भी सराहा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल श्री रामन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साई और विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रामन सिंह उपस्थित थे।

सुप्रसिद्ध भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (SKAT) द्वारा नव रायपुर में आयोजित शानदार एयर शो ने समारोह में रोमांच और देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।

उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ और रजनांदगांव के लिए विश्वास व्यक्त किया कि ये क्षेत्र सशक्तिकरण, लोकतंत्र और संस्कृति में उदाहरण प्रस्तुत करते रहेंगे।

Comments are closed.