सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने की सीएम योगी से मुलाकात, फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस लेने के लिए की अपील

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 2 अगस्त। समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्य के पिछड़े समुदायों और मुसलमानों की दुर्दशा पर चर्चा की।

सूत्रों के मुताबिक बैठक लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई।

समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, “आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मुलाक़ात की।
प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फ़र्ज़ी मुकदमें दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात।
फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस ले सरकार।”

जानकारी की मुताबिक, रामगोपाल ने एटा के भू- माफिया रामेश्वर यादव और जोगेंद्र यादव की पैरवी करने पहुंचे थे। रामेश्वर यादव समाजवादी पार्टी से तीन बार के विधायक रहे हैं। रामेश्वर यादव और उनके भाई जोगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के आरोप हैं। सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में गैंगस्टर एक्ट के अलावा अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं। पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के खिलाफ 78 केस दर्ज हैं।

Comments are closed.