समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,3 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित UP TE (ट्रेंड एग्जामिनर) परीक्षा को लेकर आयोग ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। आयोग के उप सचिव विनोद कुमार गौड़ की ओर से जारी किए गए नोटिस में यह साफ तौर पर कहा गया है कि सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कदम परीक्षा की शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाए जा रहे हैं।
Comments are closed.