समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 दिसंबर।
आज दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस विशेष सत्र में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन में तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने का संकल्प पत्र पेश किया। इसके बाद सभी वक्ताओं को 5 मिनट का समय दिया गया. इस बीच, आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि केंद्र के कृषि कानून को निरस्त कर फाड़ कर फेंक देना चाहिए. इतना कहकर आप विधायक महेंद्र गोयल ने सदन में कृषि कानून की कॉपी फाड़ डाली।
विशेष सत्र में इस दौरान ‘जय जवान जय किसान; के नारे लगाये गये. वहीं बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने कहा, “आप इस कानून को थोप रहे हैं… आखिर सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि कोरोना के समय मे ऑर्डिनेंस लाकर बिल को पास करना पड़ा?” उन्होंने कहा कि यह बहुत खतरनाक कानून है. इसके जरिये किसानों की किसानी छीनी जा रही है।
आप विधायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार संविधान को ताक पर रखकर कानूनी अधिकार छीन रही है. उन्होंने कहा कि अन्नदाता सड़क पर विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार बातचीत का दिखावा कर रही है और गुपचुप बातचीत कहीं और चल रही है।
Comments are closed.