जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर हंगामा: लगातार तीसरे दिन विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर तीखी बहस और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिनों से जारी इस मुद्दे पर तनाव इतना बढ़ गया कि सदन में विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई की नौबत आ गई। अनुच्छेद 370, जो कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता था, को हटाने का मुद्दा अभी भी राज्य की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहा है और इस पर अलग-अलग राजनीतिक दलों की विभिन्न राय होने के कारण सदन का माहौल लगातार गर्म बना हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.