समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 16जून। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए अब योगी सरकार ने 1 जुलाई से 1 से 8 तक की कक्षा के सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है लेकिन फिलहाल स्कूल में बच्चों को आने की अनुमति नहीं होगी। विद्यालय प्रबंधन शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए अपने अध्यापकों/कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार बुला सकेंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को खोलने की अनुमति देने के साथ ही स्कूलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिया गया है।
बता दें कि यूपी में सभी सरकारी, गैर सरकारी, परिषदीय आदि विद्यालयों में कोरोना काल की शुरुआत से ही सभी शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है. हालांकि बीच में कुछ दिनों तक स्कूलों में अभिवावकों की सहमति से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आने की इजाजत दी गई थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने पर ये आदेश भी रद्द कर दिया गया था।
Comments are closed.