दो साल के लिए बढ़ाया गया यूपीएससी के संयुक्त सचिव ओंकार सिंह का कार्यकाल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16मार्च।संघ लोक सेवा आयोग में संयुक्त सचिव (निदेशक स्तर) के रूप में ओंकार सिंह (IRSME: 1997) के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को और दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने ओंकार सिंह के प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को दो साल की अवधि के लिए 09.04.2023 से आगे और 09.04.2025 तक या अगले आदेश तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। DoPT) बुधवार (15.03.2023) को।

Comments are closed.