अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दो दिन की भारत यात्रा पर आज पहुंच रहे हैं नई दिल्‍ली

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 04 जून। अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दो दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की इसी महीने होने वाली अमरीका यात्रा से पहले द्विपक्षीय सामरिक सम्‍पर्क बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री ऑस्टिन के बीच कल बैठक होगी। इसमें रक्षा सहयोग से जुड़़ी विभिन्न नई परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। रक्षा मंत्री ऑस्टिन की यह दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले रक्षा मंत्री ऑस्टिन मार्च 2021 में भारत आए थे।

वहीं, जर्मनी के रक्षामंत्री बॉरिस पिस्टॉरियस भी चार दिन की भारत यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री पिस्टोरियस के बीच रक्षा सहयोग से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए द्विपक्षीय बैठक होगी। इस बैठक के अलावा रक्षा मंत्री पिस्टॉरियस नई दिल्ली में रक्षा स्टार्टअप्स के उद्यमियों से मिलेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन इन्वेशंस फॉर डिफेंस एक्सिलेंस-आई डेक्स करेगा। जर्मनी के रक्षामंत्री बुधवार को मुंबई की यात्रा करेंगे जहां वे पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय और मझगांव डॉक शिपयार्ड लिमिटेड का दौरा करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इन दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग- विशेष रूप से औद्योगिक सहयोग पर चर्चा होगी।

Comments are closed.