अगले महीने भारत की यात्रा पर आएंगेअमरीका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26मई।अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन अगले महीने भारत की यात्रा पर आएंगे। वे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढाने के लिए विचार-विमर्श में शामिल होंगे। उनकी भारत यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अमरीका यात्रा से ठीक पहले हो रही है।

अमरीका के रक्षा विभाग ने हिन्‍द-प्रशान्‍त सुरक्षा मामलों के मंत्री एली रटनेर ने एक बयान में कहा है कि भारत और अमरीका वर्तमान में पहले के मुकाबले कहीं ज्‍यादा रणनीतिक रूप से एक दूसरे के साथ जुडे हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि अमरीका के लिए भारत के साथ रक्षा संबंध हमेशा से प्रमुखता पर रहे हैं।

Comments are closed.