अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गनी पर फोड़ा ठीकरा, कहा- बिना लड़े अफगानिस्तान से भाग गए

समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन , 17 अगस्त। अफगानिस्‍तान में जारी संकट के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ी बात कही है। जो बाइडेन ने मंगलवार को अमेरिका को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अफगानिस्‍तान में बिगड़ते हालातों को ठीकरा अशरफ गनी पर फोड़ा। उन्‍होंने कहा, ‘अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने देश को संकट में छोड़कर भाग गए हैं। उन्‍हें तालिबान से लड़ना चाहिए था, भागना नहीं चाहिए था। ये सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया। उन्‍हें जवाब देना होगा।’

जो बाइडेन ने अफगानिस्‍तान संकट के लिए वहां के नेताओं को भी जिम्‍मेदार ठहराया। उन्‍होंने कहा, ‘अफगानिस्‍तान के नेता, वहां की जनता के हित के लिए भी एकजुटता नहीं दिखा पाए। इस मुश्‍किल हालात में वो एक दूसरे के साथ खड़े होने में असफल रहे।’ प्रेसिडेंट बाइडेन ने आगे कहा कि अफगानी नेता देश के भविष्‍य के लिए भी समझौता नहीं कर पाए और इसी के चलते तालिबान अपने मकसद में कामयाब हो गया।

राष्‍ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के अपने फैसले को सही ठहराया। उन्‍होंने कहा कि हमारी सेना लगातार लड़ने का जोखिम नहीं उठा सकती है। मैं इस बात को लेकर पहले से स्पष्ट रहा हूं कि हमारी विदेश नीति मनावाधिकारों पर केंद्रित रही है।

बाइडेन नेअपने संबोधन में कहा कि अमेरिकी सैनिकों के परिवारों ने कई अपनों को अफगानिस्तान में खोया है। हम अपनी सेना को लगातार जोखिम उठाने के लिए नहीं भेज सकते। वो और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम अफगानिस्तान में जमीनी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

Comments are closed.