अमेरिकी टैरिफ के बीच सोने-चांदी के दाम में जोरदार उछाल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 जुलाई: बीते तीन दिनों में भारत में सोने की कीमतों ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है। 10 जुलाई से 12 जुलाई के बीच 24 कैरेट सोने की कीमतों में प्रति 100 ग्राम ₹15,300 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यानी 10 ग्राम में सोना ₹1,530 महंगा हो गया। इस तेजी का मुख्य कारण अमेरिका की नई टैरिफ नीति और डॉलर में कमजोरी को माना जा रहा है।

डॉलर कमजोर, निवेशकों का रुख सोने की ओर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से कई देशों पर नए टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है। इस फैसले से वैश्विक बाजारों में आर्थिक अनिश्चितता बढ़ गई है। निवेशकों ने इसे जोखिम भरा माहौल माना और सोने-चांदी में निवेश को सुरक्षित समझा।

साथ ही अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने और ब्याज दर में संभावित कटौती की उम्मीदों ने सोने को और मजबूत किया है। यही वजह है कि सोना एक बार फिर निवेशकों की पहली पसंद बन गया है।

13 जुलाई को क्या है ताजा भाव?
13 जुलाई तक देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना ₹9,971 प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹9,140 प्रति ग्राम पहुंच गया है। 18 कैरेट सोना फिलहाल ₹7,479 प्रति ग्राम बिक रहा है। चेन्नई में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा ₹7,530 प्रति ग्राम दर्ज की गई।

दिलचस्प बात यह रही कि 13 जुलाई को सोने की कीमतों में कोई नया बदलाव नहीं हुआ है। यानी तीन दिन की लगातार तेजी के बाद बाजार फिलहाल स्थिर नजर आ रहा है।

चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार
केवल सोना ही नहीं, चांदी के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में चांदी की कीमत ₹1,15,000 प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं चेन्नई, हैदराबाद और केरल में यह ₹1,25,000 प्रति किलो बिक रही है। 13 जुलाई को चांदी की कीमतों में भी कोई नया बदलाव दर्ज नहीं हुआ

आने वाला हफ्ता कैसा रहेगा?
जानकारों के मुताबिक 14 जुलाई से 20 जुलाई के बीच सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। अनुमान है कि सोना 10 ग्राम के हिसाब से ₹94,000 से ₹1,02,000 तक रह सकता है, जबकि चांदी 1 किलो के भाव से ₹1,05,000 से ₹1,18,000 के बीच रह सकती है।

निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि अभी जल्दबाजी में खरीदारी से बचें और बाजार की चाल पर नजर रखें, क्योंकि वैश्विक आर्थिक हालात तेजी से बदल रहे हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.