उत्तर प्रदेश: बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 18,021 नए मामले, लग सकता है लॉकडाउन

समग्र समाचार सेवा
लखनउ, 13 अप्रैल।
देश में कोरोना का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,021 नए मामले सामने आए। इसके बाद से यह माना जा रहा है कि यूपी में भी लॉकडाउन या वीकेंड लॉकडाउन जैसी पाबंदियों लग सकती है।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं. डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,474 है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 95,980 है. संक्रमण से अब तक 9,309 लोगों की मौत हो चुक है. प्रदेश में कल 2,18,965 सैंपल की जांच हुई है।
उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 3,71,73,548 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कल 12 अप्रैल को टीका दिवस के दिन 5,08,000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। अब तक 80,18,671 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. वहीं, 13,44,110 लोग अपनी दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं। मालूम हो कि यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है, इसके बाद भी कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे हैं। बता दें कि यूपी में इस साल का यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हालांकि लॉकडाउन लगाने से इनकार कर चुके हैं, लेकिन कोरोना के तेजी बढ़ते आंकड़े के बाद कुछ कड़े फैसले लिये जा सकते हैं।

Comments are closed.