समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज,13 जनवरी। महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने व्यापक कदम उठाए हैं। इस बार महाकुंभ का आयोजन पहले से कहीं बड़े स्तर पर किया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन ने 160,000 तंबू और 150,000 टॉयलेट्स की व्यवस्था की है, जिससे हर साल होने वाली इस भव्य धार्मिक यात्रा में शामिल होने वाले लाखों श्रद्धालुओं को एक बेहतर और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
Comments are closed.