उत्‍तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्‍पताल में लिया COVID-19 वैक्‍सीन का पहला डोज

समग्र समाचार सेवा
लखनउ, 5अप्रैल।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेज लहर के बीच उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज सोमवार को कोविड-19 की वैक्‍सीन का पहला डोज लिया है. सीएम योगी ने यूपी की राजधानी लखनऊ के सिविल अस्‍पताल में कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाया है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैंने लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज प्राप्त की। मैं, उत्तर प्रदेश को ‘कोरोना मुक्त’ बनाने हेतु वैक्सीन लेने योग्य सभी लोगों का वैक्सीनेशन हेतु आह्वान करता हूँ। आइए, कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें।

 

बता दें कि रविवार को मिले आंकड़ों के मुताबिक, कल रविवार को यूपी के संक्रमण के 4,164 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्‍या 6,25,923 हो गई है। 24 घंटे में 31 संक्रमितों की मौत के बाद अब तक संक्रमण से 8,881 लोगों की मौत हुई है. इसी अवधि में 863 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया है। यूपी में 19,738 लोगों का इलाज चल रहा है। शनिवार को प्रदेश में 1.77 लाख से ज्यादा तथा अब तक 3.54 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1,129 नये संक्रमित मिले और आठ संक्रमितों की मौत हो गई. इसी अवधि में वाराणसी में 453, प्रयागराज में 397 और कानपुर नगर में 235 संक्रमित मिले हैं. प्रयागराज में चार, कानपुर नगर में तीन और वाराणसी में दो संक्रमितों की मौत हुई है।

Comments are closed.