समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 सितंबर। कांग्रेस ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। जितेंद्र सिंह अध्यक्ष होंगे जबकि दीपेंद्र एस हुड्डा और वर्षा गायकवाड़ सदस्य होंगे।
प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उत्तर प्रदेश प्रमुख अजय लल्लू, सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना पदेन सदस्य होंगी।
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रफ्तार तेज कर दी है. अब उम्मीदवार चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए 25 सितंबर तक बुढाना गेट कांग्रेस कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के साथ इच्छुक उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नाम 11,000 रुपये का ड्राफ्ट भी देना होगा.
Comments are closed.