उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार, सपा का जोरदार प्रदर्शन और विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा की तैयारी

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 11 अगस्त: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज हंगामे के साथ शुरू हुआ। कार्यवाही की शुरुआत निधन के निर्देश पढ़ने के बाद हुई, जिसके दौरान सदन में शांति रही। लेकिन जल्द ही नेता प्रतिपक्ष के अपमान के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके चलते सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा।

सपा का प्रदर्शन और विपक्ष का हमला
सपा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण प्रश्नकाल को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

सपा विधायक पल्लवी पटेल ने प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में बढ़ते कैंसर रोगियों और सरकारी सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार के विजन डॉक्यूमेंट में कैंसर उपचार की सुविधाएं बढ़ाने की योजना शामिल है? जवाब में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कानपुर मेडिकल कॉलेज, केजीएमयू, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज समेत आठ बड़े अस्पतालों में कैंसर का इलाज हो रहा है और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में रिसर्च जारी है।

मानसून सत्र में प्रमुख मुद्दे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के एजेंडे को लेकर कहा कि इसमें बाढ़, जलभराव, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही 13–14 अगस्त को “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश” विजन डॉक्यूमेंट-2047 पर 24 घंटे की विशेष चर्चा होगी। इस दौरान सरकार अगले 25 वर्षों की विकास कार्ययोजना सदन में पेश करेगी, जिसमें नीति आयोग और विशेषज्ञों की सलाह के साथ सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

विरोध का अनोखा अंदाज
सपा विधायक अतुल प्रधान कांवड़ लेकर सदन पहुंचे, जिसमें एक तरफ स्कूल और बच्चों की तस्वीर और दूसरी तरफ सरकारी शराब की दुकान की तस्वीर थी। ऊपर बाबा साहेब और डॉ. राम मनोहर लोहिया की तस्वीर लगी हुई थी। वहीं सपा विधायक सचिन यादव काले रंग के कुर्ते में पहुंचे, जिस पर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आत्महत्या जैसे शब्द लिखे थे। उन्होंने एक कागज में डिग्री लिखकर हाथ में पकड़ रखा था, जिससे उन्होंने सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराया।

सरकार का रुख और विपक्ष की तैयारी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विभिन्न विधेयकों के साथ सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठा सकेंगे और सरकार विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दूसरी ओर, सपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह स्कूलों के विलय, बाढ़ और बिजली निजीकरण जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।

रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि विजन डॉक्यूमेंट-2047 राज्य के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनेगा और यह किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का एजेंडा है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से सत्र के सुचारु संचालन में सहयोग की अपील की।

 

Comments are closed.