समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 17अप्रैल।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हेल्थ विभाग के कई कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव गए हैं। उत्तराखंड में 67 हेल्थ केयर वर्कर्स कोविड-19 से पॉजिटिव मिले हैं। ये केस देहरादून, टेहरी, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले से सामने आए हैं।
67 healthcare workers, in Uttarakhand, have tested positive for #COVID19. The cases are spread across Dehradun, Tehri, Haridwar, Nainital and Udham Singh Nagar districts: Dr SK Gupta, Director of State Medical and Health Department
— ANI (@ANI) April 17, 2021
राज्य मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. एसके गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में 67 हेल्थ केयर वर्कर्स कोविड-19 से पॉजिटिव मिले हैं। ये केस देहरादून, टेहरी, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले से सामने आए हैं।
बता दें कि राज्य में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 2402 नए मामले सामने आए थे. वहीं, हरिद्वार में चल रहे कुंभ में कई साधुओं के संक्रमित होने की भी बीते दिनों में सामने आई हैं।
Comments are closed.