समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 2जून। सीबीएसई 12वीं परीक्षा के बाद अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड ने भी कोविड-19 महामारी के चलते 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस फैसले की जानकारी दी।
बता दें कि इससे पहले राज्य बोर्ड 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर चुका है। जिन छात्र-छात्राओं को लगेगा कि वो ज्यादा बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं, उन्हें हालात ठीक होने पर परीक्षा का मौका दिया जाएगा।
Uttarakhand Board Class 12 exams have been cancelled: State's Education Minister Arvind Pandey pic.twitter.com/A8GDu8z94Q
— ANI (@ANI) June 2, 2021
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पहले ही कह दिया था कि इंटरमीडिएट की परीक्षा का पैटर्न सीबीएसई के अनुसार तय होगा। केंद्र के रुख को देखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर बहुविकल्पीय पद्धति (एमसीक्यू) पर भी होमवर्क शुरू कर दिया गया था। लेकिन केंद्र के सीबीएसई 12वीं परीक्षा रद्द करने के फैसले की तर्ज पर राज्य सरकार ने भी छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए अपने यहां की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी।
बता दें कि राज्य में इस साल हाईस्कूल में 1,48,828 विद्यार्थी और इंटर में 1,23,485 विद्यार्थी पंजीकृत थे।
Comments are closed.