उत्तराखंड: सीएम धामी ने लॉन्च किया ‘पहाड़ी गमछा’, राज्य की पहचान बनानें में निभाएगा प्रमुख भुमिका

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 28अगस्त। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हिमालयन सेंटर की ओर से तैयार किए गए ‘पहाड़ी गमछा’ को लॉन्च किया. सीएम धामी ने अपने सरकारी आवास से इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि ब्रह्मकमल टोपी की तरह ‘पहाड़ी गमछा’ भी उत्तराखंड की पहचान का प्रतीक बनेगा.

हिमालयन सेंटर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) समीर शुक्ला ने उनके उत्पाद को लॉन्च करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. समीर ने कहा वह उत्तराखंड के अनूठे वस्त्रों और पोशाकों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में प्रयासरत हैं. इस साल फरवरी में हुए राज्य विधानसभा चुनाव से पूर्व अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री के ब्रह्मकमल टोपी पहनने के बाद से इसकी लोकप्रियता बढ़ी है.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और सीएम धामी समेत कई नेताओं ने इस टोपी पहनकर चुनाव प्रचार किया था. सीएम धामी ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को यह टोपी पहनाकर ही उनका स्वागत किया था.

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी की वेश-भूषा और परिधान ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी. राजपथ पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी न साफा में पहुंचे, न पगड़ी में, बल्कि इस बार वे अलग ही अंदाज में नजर आए. दरअसल, मोदी के सिर पर ब्रह्मकमल लगी पहाड़ी टोपी खासा आकर्षण का केंद्र रही. इस टोपी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थी. ये टोपी हिमालयन सेंटर में तैयार की गई थी. अब हिमालयन सेंटर ने पहाड़ी गमछा तैयार किया है.

Comments are closed.