उत्तराखंड: राज्य में 19 अक्टूबर तक बढ़ाई गई कोरोना पाबंदियां, जानें कहां किसे मिली कितनी छुट

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 4 अक्टूबर। देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में पाबंदियों में ढील दी जा रही है. हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तमाम तरह के एहतियात भी बरते जा रहे हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए कई पाबंदियां भी लगाई जा रही हैं तो कुछ जगहों पर इसमें ढील भी दी गई है. इन्हीं कड़ी में उत्तराखंड में कोरोना पाबंदियों को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है।

सरकार की तरफ से जारी नए दिशा निर्देश के अनुसार, उत्तराखंड में कोरोना पाबंदियों को 19 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. मालूम हो कि राज्य में पहले यह मियाद 5 अक्टूबर की सुबह 6 बजे खत्म हो रही थी, जिसे सरकार की तरफ से बढ़ाने का फैसला लिया गया।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,43,567 हो गया है, जबकि 7,395 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. राज्य में 152 एक्टिव मामले हैं और 3,36,020 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

Comments are closed.