उत्तराखंड: देहरादून में आज शाम से अगले सोमवार तक कोविड कर्फ्यू, जरूरी चीजों के लिए खुली रहेंगी दुकानें
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 26अप्रैल। उत्तराखंड के देहरादून में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए अगले सोमवार तक यानि एक हफ्ते तक का कोविड कर्फ्यू यानि लॉकडाउन लगा दिया गया है, जो आज शाम से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस बात की जानकारी देते हुए डीएम आशिष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए, कोरोना से बचाव के लिए, जनता के सूरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि आज शाम से अगली सोमवार की सुबह 5 बजे तक का कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने देहरादून वासियों से अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर ना निकलें औऱ भगदड़ ना मचाए इस दौरान सभी जरूरी चीजों की दूकाने खुली रहेंगी।
उन्होंने कहा कि कोविड कर्फ्यू के दौरान सभी जरूरी दुकानें जैसे- राशन, सब्जी, फल, मीट – मछली अण्डा इत्यादिं की दुकानें खुली रहेंगी। कृप्या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मार्केट जाएं।
Comments are closed.