समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 18मई। सीएम तीरथ सिंह रावत नें एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को सरकार ने मीडिया सलाहकार बनाया है। दिनेश मनसेरा हल्द्वानी के निवासी हैं। वो लम्बे समय से वह पांचजन्य अखबार से जुड़े थे। फिलहाल वो एनडीटीवी में कुमाऊँ मण्डल के प्रभारी भी है। दिनेश मनसेरा थाल सेवा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को हल्द्वानी में भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
सचिवालय प्रशासन के संयुक्त सचिव एनएस डुंगरियाल ने उनकी नियुक्ति के विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं। दिनेश मनशेरा उत्तराखंड के उन सरोकारी पत्रकारों में जाने जाते हैं जिनकी संख्या अब वास्तव में बहुत कम है।
Comments are closed.