समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 6जुलाई। उत्तराखंड सरकार ने मंत्रियों को अतिरिक्त जिम्मेंदारी देते हुए विभिन्न जिलों को प्रभारी मंत्री नियक्त कर दिए है। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मंत्री सतपाल महाराज को रुद्रप्रयाग और चमोली, डॉ हरक सिंह रावत को टिहरी, बंशीधर भगत को देहरादून, यशपाल आर्य को नैनीताल, बिशन सिंह चुफाल को अल्मोड़ा, सुबोध उनियाल को पौड़ी, अरविंद पांडे को चंपावत और पिथौरागढ़, गणेश जोशी को उत्तरकाशी, डॉ धन सिंह रावत को हरिद्वार, रेखा आर्य को बागेश्वर और स्वामी यतीश्वरानंद को उधमसिंहनगर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
Comments are closed.