उत्तराखण्ड सरकार का बड़ा फैसला, हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त, इंटरमीडिएट की स्थगित

अजय रमोला

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 19अप्रैल।

सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर अब परीक्षाओं पर भी पड़ता नजर आ रहा है। कोरोना के खतरे को देखते हुए सीबीएसई, आईसीएसई सहित कई परीक्षाएं स्थगित हो गई है। अब उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने हाईस्कूल की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। रविवार को उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि उत्तराखण्ड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को पिछले परफॉरमेंस के आधार पर पास माना जाएगा। जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा के लिए स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद अलग से परीक्षा तिथि तय की जाएगी।

Comments are closed.