उत्तराखंड सरकार का प्रयास है कि संस्कृत के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिले–सीएम पुष्कर सिंह धामी

समग्र समाचार सेवा
उत्तराखंड, 22 जून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून से वर्चुअल माध्यम से देवप्रयाग स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के  रघुनाथ कीर्ति परिसर में वेद शास्त्र अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि संस्कृत के माध्यम से युवाओं को रोजगार भी मिले। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की शिक्षा में संस्कृत का समावेश करना चाहती हैं।  धामी ने कहा कि संस्कृत का संरक्षण और प्रचार-प्रसार तभी हो सकता है, जब उसे रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी करपात्री महाराज से त्याग, संकल्पबद्धता और धर्म रक्षा की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उत्तराखंड की संस्कृति के साथ ही देववाणी संस्कृति के प्रचार के लिए “विकल्प रहित संकल्प“ के साथ निरंतर कार्य करती रहेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर  निवास बरखेड़ी ने कहा कि वेद शास्त्र अनुसंधान केंद्र में अध्ययनरत छात्रों को प्रदेश के पारंपरिक ज्ञान के साथ ही चारधाम की परंपरा का अध्ययन करेंगें।

Comments are closed.