समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 5जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोविड उपचार प्रभारी मंत्री ने कोविड अस्पताल में लगाया पौधा
देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गढ़ी कैन्ट में बन रहे कोविड अस्पताल में वृक्षारोपण किया। छावनी परिषद के अध्यक्ष बिग्रेडियर एसएन सिंह, सी0ई0ओ0 तनु जैन तथा छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष तथा मसूरी विधानसभा के श्रीदेव सुमन मण्डल एवं शहीद दुर्गामल मण्डल अध्यक्ष तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोविड संक्रमण के इस संकटकालीन दौर में आए विश्व पर्यावरण दिवस को कोविड संक्रमण एवं इस पर विजय प्राप्त करने के लिए हम सभी के संयुक्त प्रयासों से जोड़ते हुए मनाए जाने की आवश्यकता है। वर्तमान कोविड संकट ने हम सभी को यह पाठ भी पढ़ाया है कि हम प्रकृति के नियमों को पालन करना और प्रकृति द्वारा दिए बेशकीमती उपहारों का सम्मान करना भी सिखाया। अब तक हम पूरी शक्ति के साथ कोविड संक्रमण के विरूद्ध उपचार व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहे थे। अब जबकि कोविड संक्रमण थोड़ा कम होता हुआ दिखाई दे रहा है तो हम जरूरतमंद परिवारों के भोजन, राशन इत्यादि की व्यवस्था में लगे हैं। इसी दौरान आए विश्व पर्यावरण दिवस ने हमें याद दिलाया है कि प्रकृति का सम्मान करते हुए ही प्रकृति का दोहन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, कोविड काल ने बताया है कि ऑक्सीन सिलेंडर में नहीं वातावरण में होनी चाहिए। इसलिए ‘‘मैं सभी का आह्वान करता हूं कि हर कोई एक वृक्ष अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरूंग, विष्णु गुप्ता, संध्या थापा, नीतू बिष्ट, प्रभा शाह आदि उपस्थित रहे।
वृक्षों से मित्रता पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक: डॉक्टर धन सिंह रावत
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दून विश्वविद्यालय परिसर में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता तथा आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों को संदेश देते हुये उन्होंने कहा कि हमें वृक्षों को अपना मित्र बनाना होगा वृक्षों के साथ मित्रवत व्यवहार से ही हम बनो व जंगलों को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखंड का विशिष्ट स्थान वह विशेष भूमिका रही है । वृक्षों के संरक्षण से जल संरक्षण होता है और जल जीवन के लिए आवश्यक है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं वृक्षों के संरक्षण की दिशा में अनवरत कार्य करने की आवश्यकता है। और यह पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा । इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने भी वृक्ष लगाया और कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में औषधीय वनस्पतियों का रोपण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा । वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल वित्त नियंत्रक डी सी लोहानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एच सी पुरोहित उप कुलसचिव श्री नरेंद्र लाल मुख्य छात्रावास वार्डन डॉ सुनीत नैथानी प्रोफेसर हर्ष डोभाल डॉ सुरेंद्र सिंह सुथार डॉ विपिन सैनी डॉ उज्जवल कुमार सहित विश्वविद्यालय के कर्मचारी एवं शिक्षकों ने भाग लिया एवं वृक्षारोपण किया।
विश्व पर्यावरण के दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर हर्बल गार्डन में जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने थुनेर की पौध रोपित की। इको सिस्टम रिस्टोरेशन के अंर्तगत हर्बल गार्डन में विभिन्न प्रजाति के करीब सौ से अधिक पौध रोपित किए गए। जिसमें कई औषधीय पौध शामिल है। जिलाधिकारी ने हर्बल गार्डन में सभी पौध की नियमित देखभाल के निर्देश नाजर को दिए। गार्डन में जितने भी पौध रोपित की गई है,सभी को समय-समय पर पानी देने,निराई गुड़ाई करने को कहा गया।
हर्बल गार्डन में आज थुनेर,अशोक, रूद्राक्ष, हरड़ा, बेहडा, नीम, बेलपत्र, रीठा, हरश्रृंगार (परिजात), अशुगन्धा, अकरकरा, अजवाइन, बाहृमी, निरगुडी, रोजमरी, स्टीविय, लेमन तुलसी, कपूर तुलसी, जावा ग्रास, लेमन ग्रास, किनगोड़, रात की रानी, सतावर, अर्जुन, कपूर, ऐलोविरा, मीट्टी नीम, श्याम तुलसी, पचोली, गुलर, पेपर केन्ट, ओला, चिमक, गिंवाई, आदि पौध रोपित की गई।
इस अवसर पर डीएफओ पुनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम, परियोजना निदेशक संजय सिंह पर्यावण विशेषज्ञ पीएस मटूड़ा, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, डॉ शम्भू प्रसाद नोटियाल सहित अन्य मौजूद थे।
सुश्री दुर्गा शर्मा सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल के सहयोग से श्याम स्मृति मिश्रित वन में पौध रोपण की। पर्यावरण दिवस पर सचिव ने ‘परिजात‘ प्रजाति का पौधा श्याम स्मृति मिश्रित वन में लगाया गया तथा उपस्थित लोगों को पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि पर्यावरण पर मात्र मुनष्य ही नही अपितु सभी जीव जंतु, पेड पौधे, प्राकृतिक वनस्पितयां, आदि पूर्ण तरह से निर्भर हैं। पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना सम्भव नही है।क्योंकि पर्यावरण ही पृथ्वी पर एकमात्र जीवन के अस्तित्व का आधार है।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ने मिश्रित वन में विभिन्न प्रकार के पौधों ,जडी बूटियों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।
सचिव द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम जनता एवं पराविधिक कार्यकर्ता हेतु विडियों कांन्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया। तथा इस कोविड-19 महामारी के दौरान पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया गया।
Comments are closed.