उत्तराखंड: राज्य में लॉकडाउन से मिली राहत, ‘हर घर दस्तक’ के तहत शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 20 नवंबर। उत्तराखंड अब काफी हद तक कोरोनासे राहत मिल चुकी है। उत्तराखंड में कोविड 19 को लेकर आंशिक प्रतिबंध जारी थे जिसे अब खत्म कर दिया गया है। वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरे प्रदेश में ‘हर घर दस्तक’ के तहत टीकाकरण शुरू किया है, जिसके तहत आशा वर्कर अब घर-घर जाकर टीके के बारे में जानकारी लेंगी।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे कोविड-19 के जारी किए गए आंकड़े के अनुसार राज्य में 12 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं और 6 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा राज्य में कुल 179 कोविड मरीज़ों का इलाज चल रहा है।
देहरादून के ज़िला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान के हवाले से खबरों में कहा गया कि आशा वर्कर तमाम घरों में जाकर ये जानकारी ले रही हैं कि किसने वैक्सीन नहीं लगवाई है और क्यों नहीं लगवाई है। इसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेगा. राज्य सरकार आगे इस पर एक्शन लेगी।

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक अबतक प्रदेश में 80.50 लाख वयस्कों को वैक्सीन नहीं लगी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम तक राज्य में 44,75,504 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है, जबकि 75,26,853 लोगों को आंशिक तौर पर वैक्सीनेटेड पाए गए।

इसके अलावा राज्य में कुछ पाबंदिया अभी तक लागू है जैसे वैवाहिक या सार्वजनिक कार्यक्रमों, स्थानों पर जो 50 फीसदी क्षमता की शर्त थी, अब वो नहीं रहेगी, लेकिन सरकार के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा, वरना आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत जुर्माने की या दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

माननी होंगी ये गाइडलाइंस…

पब्लिक प्लेस, वर्कप्लेस या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क पहनना अनिवार्य.
पब्लिक प्लेस पर छह फीट की दूरी रखना अनिवार्य.
पब्लिक प्लेस पर तंबाकू, गुटखा और पान आदि के सेवन पर मनाही.
पब्लिक प्लेस पर थूका तो जुर्माना होगा या सज़ा भी हो सकती है.

Comments are closed.