दिल्‍ली पुलिस में निकली वैकेंसी, हेड कांस्‍टेबल पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18मई। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्‍ली पुलिस हेड कांस्‍टेबल (मिनिस्‍टेरियल )के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं और इसके साथ ही पदों पर आवेदन प्रक्र‍िया भी शुरू हो गई है. बता दें कि एसएससी ने महिला और पुरुष, दोनों उम्‍मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभ‍ियान के जर‍िये दिल्‍ली पुलिस में हेड कांस्‍टेबल के कुल 835 पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी. इसमें पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 559 पद और महिलाओं के लिए 276 पद शामिल हैं.

पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in और delhipolice.gov.in पर जाना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जून है और भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में होगा. बता दें कि दिल्‍ली पुलिस भर्ती परीक्षा कंप्‍यूटर आधारित होगी.
परीक्षा हिन्‍दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दी जा सकती है. बता दें कि दिल्‍ली पुलिस हेड कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन पूरे देश में होगा. हालांकि यह रजिस्‍ट्रेशन की संख्‍या पर भी निर्भर करता है.
लिख‍ित परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्‍ट (PE&MT) के लिए बुलाया जाएगा. PE और MT का आयोजन दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) करेगी.

Comments are closed.