देश में वैक्‍सीनेशन की हो रही है तैयारी, जाने कैसे होगा टीकाकरण

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जनवरी।

देश में वैक्सीनेशन की तैयारी जोरो पर है। ऐसे में कोरोना टीकाकरण को लेकर तय प्राथमिकता के अनुसार सबसे पहले लगभग 1.5 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स का कोरोना टीकाकरण होगा।
पहली प्राथमिकता-
– स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से जुड़े लोग,
– राज्य और केंद्र सरकार के पुलिस जवानों, सशस्त्र बल, होमगार्ड, जेल कर्मचारी, आपदा प्रबंधन समन्वयक, नागरिक सुरक्षा संगठन, नगरपालिका कर्मी
– राजस्व अधिकारियों के रूप में कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स, आंगनबाड़ी सेविकाएं
– करीब दो लाख लोगों की वैक्‍सीन लगाई जाएगी

दूसरे फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 63 लाख लोगों और 50 साल से ज्यादा उम्र वाले उन लोगों को वैक्‍सीन दी जाएगी, डायबिटीज, ब्‍लडप्रेशर, कैंसर और फेफड़े की बीमारी से पीड़ित हैं. इनकी संख्‍या करीब 44 लाख है।
पूरे राज्य में 275 वैक्सीन भंडार तैयार किए गए हैं. इसमें राज्य स्तर पर एक और दो क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार हैं। सभी 24 जिलों में 1-1 और 248 सामूहिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सिंग भंडार बनाए गए है।

Comments are closed.