देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
पूर्वोत्तर को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने रवाना की वंदे भारत स्लीपर
-
हावड़ा–गुवाहाटी के बीच चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
-
अधिकतम 180 किमी प्रति घंटा की क्षमता, मौजूदा ट्रेनों से 2.5–3 घंटे कम समय
-
16 कोच, 823 यात्रियों की क्षमता, आरएसी की सुविधा नहीं
-
मिडिल क्लास के लिए किफायती किराया, हवाई यात्रा से काफी सस्ता
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 17 जनवरी: भारत के रेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अत्याधुनिक ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलेगी, जिससे पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के बीच कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
14 घंटे में तय होगा लंबा सफर
रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ट्रेन करीब 958 से 968 किलोमीटर की दूरी महज 14 घंटे में पूरी करेगी। मौजूदा ट्रेनों की तुलना में यह सफर लगभग 2.5 से 3 घंटे कम समय में पूरा होगा। ट्रेन की अधिकतम डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है, जिससे भविष्य में रफ्तार और बढ़ाने की गुंजाइश रहेगी।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
पूरी तरह वातानुकूलित इस स्लीपर वंदे भारत में आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाज़े और बेहतर स्लीपर बर्थ दी गई हैं। यात्रियों की सुविधा और आराम पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि रात की यात्रा भी सहज और सुकूनभरी रहे।
क्षेत्रीय स्वाद भी मिलेगा
सफर के दौरान यात्रियों को क्षेत्रीय व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा। ट्रेन में बंगाली और असमिया खान-पान को मेन्यू में शामिल किया गया है, जिससे यात्रा के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति का अनुभव भी मिल सके।
कोच संरचना और आरएसी नहीं
इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच हैं, जिनमें 11 एसी थ्री टियर, 4 एसी टू टियर और 1 एसी फर्स्ट क्लास कोच शामिल है। रेलवे बोर्ड ने साफ किया है कि इसमें आरएसी (रिज़र्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन) की व्यवस्था नहीं होगी, ताकि हर यात्री को पूरी तरह कंफ़र्म और आरामदेह बर्थ मिल सके।
किराया मिडिल क्लास के अनुकूल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, हावड़ा–गुवाहाटी के बीच हवाई यात्रा का किराया जहां आमतौर पर 6 से 8 हज़ार रुपये तक होता है, वहीं वंदे भारत स्लीपर में थर्ड एसी का किराया भोजन सहित करीब 2,300 रुपये, सेकंड एसी का लगभग 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का करीब 3,600 रुपये रखा गया है।
कुल मिलाकर, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जो तेज़, सुरक्षित और किफायती लंबी दूरी की यात्रा को नया आयाम देगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.