मिजोरम में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अनेक किये जा रहे हैं प्रयास: मुख्य चुनाव आयुक्त
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अगस्त।मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि मिजोरम में विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। आइजोल में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग सभी प्रत्याशियों को समान अवसर उपलब्ध कराएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राज्य में आठ लाख से अधिक मतदाता हैं।अंतिम मतदाता सूची अक्टूबर में प्रकाशित की जाएगी।
Comments are closed.