वीरा राणा बनी रहेंगी एमपी की चीफ सेक्रेटरी, 6 महीने का एक्सटेंशन देने के लिए राज्य सरकार जल्द केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 23 फरवरी। मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव वीरा राणा को 6 महीने का कार्यकाल देने का मन बना लिया है। इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार को पत्र भेजने की तैयारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फरवरी के पहले सप्ताह में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव के एक्सटेंशन को लेकर चर्चा कर ली थी। जिससे लगभग तय माना जा रहा है कि राणा 30 सितंबर 2024 तक मुख्य सचिव रहेंगी। उनके एक्सटेंशन का आदेश लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले जारी हो जाएगा।

बता दें कि प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा का रिटायरमेंट 31 मार्च को होना है। यदि मोहन सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो वीरा छठवीं मुख्य सचिव होंगी, जिन्हें एक्सटेंशन मिलेगा। राणा से पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दो बार 6-6 महीने का एक्सटेंशन दिया था। बैंस के दूसरे एक्सटेंशन का पीरियड 30 नवंबर को पूरा होने के बाद वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

Comments are closed.