नई तेल व्यवस्था में अमेरिका की शर्त, वेनेजुएला की आय से होगी सिर्फ अमेरिकी खरीद

ट्रंप का दावा: वेनेजुएला ने बदला आर्थिक रुख, अमेरिका बना प्रमुख साझेदार

  • ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए नई तेल व्यवस्था की जानकारी दी
  • तेल बिक्री से होने वाली आय केवल अमेरिकी सामान की खरीद में इस्तेमाल होगी
    कृषि, दवा, मेडिकल उपकरण और ऊर्जा तकनीक शामिल
  • तेल निर्यात और राजस्व पर अमेरिका की निगरानी का दावा

समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन/काराकास |08 जनवरी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला एक नई तेल डील के तहत तेल से होने वाली कमाई को सिर्फ अमेरिका में बने उत्पादों की खरीद में लगाएगा। ट्रंप के अनुसार, यह फैसला वेनेजुएला की आर्थिक नीति में अहम बदलाव को दर्शाता है।

किन क्षेत्रों में होगी खरीद

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रूथ सोशल पर लिखा कि इस आय से अमेरिकी कृषि उत्पाद, दवाइयां, मेडिकल उपकरण, औद्योगिक इक्विपमेंट और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी आधुनिक तकनीक खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी किसानों और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को सीधा लाभ मिलेगा।

तेल निर्यात पर नया फ्रेमवर्क

अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक, एक नए ढांचे के तहत वेनेजुएला के तेल निर्यात और उससे मिलने वाले राजस्व की निगरानी अमेरिका करेगा। अधिकारियों का कहना है कि तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार भाव पर बेचा जाएगा, लेकिन उसकी कमाई अमेरिकी-नियंत्रित व्यवस्था के जरिए संचालित होगी।

ऊर्जा और स्वास्थ्य ढांचे पर असर

वेनेजुएला में बिजली व्यवस्था लंबे समय से संकट में रही है और स्वास्थ्य सेवाओं में भी जरूरी उपकरणों की कमी बताई जाती रही है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में बना हार्डवेयर और तकनीक वेनेजुएला के इलेक्ट्रिक ग्रिड और ऊर्जा सुविधाओं को मजबूत करने में इस्तेमाल होगा।

पुराने साझेदारों से दूरी का संकेत

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कार्यकाल में वेनेजुएला चीन, रूस और ईरान पर आयात के लिए काफी निर्भर रहा। ट्रंप का कहना है कि नई व्यवस्था के बाद यह निर्भरता घटेगी और अमेरिका वेनेजुएला का मुख्य व्यापारिक सहयोगी बनेगा

ट्रंप का संदेश

ट्रंप ने कहा कि यह कदम दोनों देशों के हित में है और इससे न केवल अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि वेनेजुएला को भी अपने बुनियादी ढांचे को सुधारने में मदद मिलेगी।

Comments are closed.