वयोवृद्ध आरएसएस प्रचारक व विश्व संवाद केंद्र के संस्थापक चंद्रशेखर भंडारी का निधन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अक्टूबऱ। आरएसएस के वयोवृद्ध प्रचारक चंद्रशेखर भंडारी का रविवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

भंडारी अखिल भारतीय साहित्य परिषद के पूर्व राज्य सांगठनिक सचिव, विश्व सम्वाद केन्द्र (वीएसके) के संस्थापक ट्रस्टी के अलावा लेखक और कवि भी थे। आरएसएस के बयान के अनुसार, भंडारी के पार्थिव शरीर को कर्नाटक में आरएसएस मुख्यालय ‘केशव कृपा’ में सोमवार सुबह आठ से नौ बजे तक रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। उनका अंतिम संस्कार सुबह 10 बजे बनशंकरी श्मशान घाट पर किया जाएगा।

आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, क्षेत्रीय संघचालक वी. नागराज, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने भंडारी के निधन पर शोक जताया है। बोम्मई ने ट्वीट किया है, चन्द्रशेखर भंडारी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, प्रतिष्ठित लेखक, वक्ता और सदाचारी पुरुष थे। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।

Comments are closed.