उपराष्ट्रपति ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक के निधन पर शोक किया व्यक्त

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,16अगस्त। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

अपने एक ट्वीट में, उपराष्ट्रपति ने कहा:
“प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता और सुलभ इंटरनेशनल के दूरदर्शी संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक जी के निधन से गहरा दुःख हुआ। मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के कार्य के प्रति उनके अथक समर्पण ने अनगिनत लोगों के जीवन का उत्थान किया है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”

Comments are closed.